कैट ने विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0
197

रायपुर । कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कैट ने अपने राष्ट्रीय हल्ला बोल अभियान के तहत सभी राज्यों के 500 से अधिक जिला कलेक्टरों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।इस ज्ञापन में कहा गया है कि ई कामर्स के लिए बने नए नियम को तत्काल लागू किया जाए। साथ ही इन कंपनियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि कैट सीजी चैप्टर के रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, भाटापारा, भिलाई, महासमुंद, गरियाबंद, राजनांदगांव, बसना, कांकेर , दुर्ग आदि इकाइयों में भी जिला कलेक्टरों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि इन विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ कैट की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि उनकी मांग पूरी न हो जाए। 15 अक्टूबर तक यह राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। अक्टूबर महीने में ही इन कंपनियों के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा। मांग पूरी होने तक इन कंपनियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

30 सितंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन

देशभर के व्यापारी नेताओं का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 30 सितंबर को वाराणसी में किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से इस बात पर ही चर्चा होगी कि इन विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ और किस प्रकार की रणनीति बनाई जाए। कैट का कहना है कि विदेशी ऑनलाइन कंपनियों द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, इसके चलते ही देश का खुदरा व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इन कंपनियों पर लगाम लगाना जरूरी है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472