24 सितंबर को है प्लेसमेंट कैंप,शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर

0
199

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राजधानी रायपुर के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 24 सितंबर को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, सेक्टर 25, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा।

इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती एकान्टेंट (टैली ईआरपी के साथ), सेल्स एक्सीक्यूटीव, डिलीवरी ब्वाय, सिक्युरिटी गार्ड, टैली कॉलिंग के कुल 65 पदों पर 8 हजार से 20 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी।

इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक/तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की फोटोकॉरी के साथ उपस्थिति दे सकते हैं। इस प्लेसमेंट कैंप में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।

इंजीनियर के पदों पर भर्ती

नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इंजीनियर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट npcc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 10 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472