मरीन ड्राइव की सैर करना अब नहीं पड़ेगा भारी, महापौर ढेबर ने वापस लिया पार्किंग शुल्क

0
212

रायपुर । राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में अधिकारियों ने पार्किंग शुल्क निर्धारित किया था, जिसे शनिवार को निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में महापौर एजाज ढेबर ने बयान जारी किया है। महापौर ने कहा कि मरीन ड्राइव में लोग मार्निंग वाक करने आते हैं। त्रुटिवश आदेश जारी हुआ है। शहर की जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। किसी को भी कोई शुल्क नहीं देना होगा। आदेश को निरस्त कर दिया गया है। आने वाले समय में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि नगर निगम के द्वारा कल ही आदेश जारी किया था। दोपहिया वाहन के लिए 12 रुपए और चार पहिया वाहन के लिए 24 रुपए का पार्किंग शुल्क अदा करना होगा।

हालांकि, अब इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है। शनिवार-रविवार की शाम यहां 10 हजार के करीब लोग पहुुंचते हैं। तालाब के सामने की सड़क पर 50 से ज्यादा फूड स्टॉल और फूड आउटलेट हैं जो देर रात तक गुलजार रहते हैं।

अब करीब आठ करोड़ रुपए की लागत से तेलीबांधा तालाब के किनारे रिक्रिएशन पार्क का काम शुरू किया गया था, जिसका ढांचा तैयार कर लिया गया। बताते चलें कि स्थानीय लोगों के साथ ही कई संगठन मरीन ड्राइव में पार्किंग शुल्क लगाने के विरोध में उतर गए थे। वहीं, भाजपा नेताओं ने भी तेलीबांधा तालाब स्थल का नाम मरीन ड्राइव करने एवं वहां पर पार्किंग शुल्क शुरू करने के विरोध में शनिवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया था।

भाजपा पार्षद दल और साहू समाज के लोगों ने तेलीबांधा तालाब के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उप नेता मनोज वर्मा, शहर भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा पार्षदगण सीमा संतोष साहू, रोहित साहू, भोला साहू, राम प्रजापति, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साहू शामिल हुए। इसके बाद मेयर ने पार्किंग शुल्क लगाए जाने के फैसले को वापस ले लिया है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472