बस ऑपरेटर्स बस रैली निकालकर जनप्रतिनिधियों को सौंपेंगे ज्ञापन, करेंगे धरना प्रदर्शन

0
260

रायपुर। किराया बढ़ाने और ऑफ रोड बसों की टैक्स माफी की मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने मोर्चा खोल दिया है। बस ऑपरेटर्स आज बस रैली निकालकर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपेंगे। 13 जुलाई से बसें नहीं चलाने का ऐलान किया गया है।

बस ऑपरेटर्स पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बाद लंबे समय से यात्री बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गुरुवार को बसों की रैली निकालने की अनुमति मांगी है।

यह रैली सुबह 11.30 बजे पुराना बस स्टैंड से निकलकर जीई रोड होते हुए कलेक्ट्रारेट पहुंचेगी, जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।बस रैली के बाद 12 जुलाई को बूढ़ातालाब रायपुर में एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा। 13 जुलाई को पूरे प्रदेश की बस अनिश्चितकाल के लिए खड़े कर दिए जाएंगे।इसके बाद भी यदि मांगे नहीं मांगी गई तो 14 जुलाई को खारून नदी में प्रदेश के सभी बस ऑपरेटर जल समाधि लेंगे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472