छत्तीसगढ़ में रातों-रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,21 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

0
115

रायपुर । छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किये गये हैं। सरकार ने 21 IAS, 2 IPS सहित डिप्टी कलेक्टर रैंक के 96 अधिकारी बदल दिए हैं।

राज्य में पहली बार इतनी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली. सामान्य प्रशासन सचिव ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कृषि उत्पादन आयुक्त रहीं 1997 बैच की अफसर डॉ. एम. गीता को दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली में उन्हें छत्तीसगढ़ का आवासीय आयुक्त का प्रभार दिया गया है। उनकी जगह डॉ. कमलप्रीत सिंह कृषि सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे. सिंह पर पहले से ही सामान्य प्रशासन सहित कई विभागों की जिम्मेदारी थी।

ACS सुब्रत साहू को PHE विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह सिद्धार्थ परदेशी को खनिज साधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. इसी तरह मनोज कुमार पिंगुआ, अमृत कुमार खलको, अविनाश चंपावत, प्रसन्ना आर, अंबलग्न पी, धनंजय देवांगन, नीलम नामदेव एक्का, एलेक्स पॉल मेनन, भुवनेश यादव, राजेश सिंह राणा, चंदन संजय त्रिपाठी, तुलिका प्रजापति, नरेंद्र दुग्गा, अभिजीत सिंह, रणबीर शर्मा, सुधाकर खलको, जगदीश सोनकर, ऋतुराज रघुवंशी के प्रभाव में भी किया गया बदलाव कर दिया गया है।

चर्चित आईएएस की भी हुई पोस्टिंग

थप्पड़ मारकर चर्चा में रहने वाले IAS रणवीर शर्मा को तीन महीने बाद पोस्टिंग मिली है। सरकार ने थप्पड़ कांड के बाद मई में उन्हें मंत्रालय अटैच कर दिया था। अब उन्हें सहकारी दुग्ध महासंघ का प्रबंध संचालक के साथ कृषि विभाग में संयुक्त संचालक और राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का CEO बनाया गया है।

पुलिस विभाग में भी तबादला

रविवार को IAS के बाद पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया गया। दो IPS और 06 राज्य सेवा के पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। IPS अजय यादव को सरगुजा का प्रभारी IG बनाया गया है। IPS विवेक शुक्ला को AIG कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सुखनंदन राठौड़ को ATC पुलिस मुख्यालय में ASP बनाया गया है। रामगोपाल करियारे को जोनल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर बनाया गया है। अर्चना झा को ASP गौरेला पेंड्रा मरवाही बनाया गया है। कीर्तन राठौड़ को ASP रायपुर ग्रामीण बनाया गया है। अभिषेक वर्मा को ASP कोरबा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लखन पटले को ASP रायगढ़ बनाया गया है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472