ट्रांसपोर्ट नगर अंग्रेजी शराब दुकान के पास कट्टे की नोक पर लूट,आरोपी गिरफ्तार

0
276

रायपुर । ट्रांसपोर्ट नगर शराब भट्टी के पास कट्टे की नोक पर मोबाइल लूट को अंजाम दिया गया था । मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला इस प्रकार है कि पीड़ित यशवंत कुमार ध्रुव ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चमार गुड़ा थाना भाटापारा का निवासी है। प्रार्थी वॉलपेपर डिजाइन का काम करता है। 9 सितंबर की रात 8 बजकर 30 मिनट पर एक व्यक्ति के आर्डर पर उसकी दुकान की दीवार का नाप लेने जा रहा था । तभी ट्रांसपोर्ट नगर अंग्रेजी शराब दुकान के पास जब प्रार्थी पहुंचा तब एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से पैदल आकर अपने पास रखे कट्टा को प्रार्थी को दिखा कर डरा धमका कर उसके पास से मोबाइल फोन को लूट कर भाग गया।

कट्टा दिखाकर लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी उरला विश्व दीपक त्रिपाठी, साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा एवं थाना प्रभारी खमतराई विनीत दुबे को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिस पर साइबर सेल एवं थाना खमतराई के संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। घटना के संबंध में पीड़ित से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी के हुलिए के संबंध में भी पूछताछ की गई साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला । इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को मुखबिर से आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

आरोपी की पहचान मौदहापारा निवासी आसिफ खान उर्फ बूटी के रूप में की गई। आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है जो लूट ,चोरी, आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी के पास से एक नग मोबाइल फोन, एक नाक कट्टा वा एक नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और 392 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश से कट्टा लेकर आया था।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472