डेंगू जन जागरण और सफाई अभियान:नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 वार्ड में चला अभियान

0
214

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 10 जोनों के विभिन्न वार्डों में मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति राजधानीवासियों के मध्य जनजागरण करने एवं विशेष सफाई अभियान का क्रम निरंतर जारी है।

स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव प्रतिदिन निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रही के साथ डेंगू जनजागरण अभियान एवं विशेष सफाई अभियान का सम्बंधित वार्ड पार्षदों के साथ निरंतर प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं।

मंगलवार को नगर निगम जोन क्रमांक आठ के रामकृष्ण परमहंस वार्ड नंबर 20 के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, वार्ड 20 के पार्षद एवं नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, निगम एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी, गुरु घासीदास वार्ड नम्बर 49 की पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रही, जोन आठ के जोन कमिश्नर अरुण कुमार ध्रुव, जोन कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू, जोन 10 के जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया, जोन स्वास्थ्य अधिकारी केआर देवांगन सहित संबंधित जोन आठ एवं 10 के जोन अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न संबंधित वार्डों में डेंगू जनजागरण अभियान की व्यवस्था प्रत्यक्ष देखी।

जोन आठ के रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के 10 घरों में विंडो कूलरों में जमा पानी को तत्काल खाली करवाया गया एवं उनके भीतर केमिकल दवा का छिड़काव करवाया गया। रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग अध्यक् राव, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष मेनन, एमआईसी सदस्य जोगी, वार्ड क्रमांक 49 की पार्षद बोगा ने लोगों से मच्छर जनित रोग डेंगू से सुरक्षित रहने विंडो कूलरों में पानी नहीं भरने, उन्हें पूरी तरह सूखा एवं साफ रखने, घर पर अथवा आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी पानी का जमाव नहीं होने देने का अनुरोध किया।

वार्ड क्रमांक 20 के क्षेत्र में आज के विशेष सफाई अभियान के तहत नालियों की सफाई करके कचरा परिवहन किया गया। पूरे वार्ड में चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान एवं फॉगिंग अभियान व्यापक रूप से चलाया गया। मंगलवार को निगम जोन नंबर दो के दानवीर भामाशाह वार्ड नंबर 26 के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में मच्छरों के कारगर नियंत्रण के लिए एक बार फिर निगम एमआईसी सदस्य एवं वार्ड 26 के पार्षद सुन्दर जोगी ने एक बार फिर अपने समक्ष विभिन्न स्थानों में व्यापक रूप से एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान जोन नम्बर दो के स्वास्थ्य विभाग की टीम को वार्ड में बुलवाकर चलवाया।

निगम जोन दो के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे वार्ड नम्बर 26 के क्षेत्र में सघन रूप से कीटनाशक चूना एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव निरंतरता से करवाया गया। इसी तरह नगर निगम जोन नम्बर 10 के गुरु घासीदास वार्ड नम्बर 49 के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान एवं डेंगू जनजागृति अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड की पार्षद शीतल कुलदीप बोगा ने जोन 10 के जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया, जोन स्वास्थ्य अधिकारी केएल देवांगन सहित सम्बंधित जोन 10 के जोन अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।

निगम जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले गुरु घासीदास वार्ड नम्बर 49 के क्षेत्र में आज चलाए गए विशेष सफाई अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण करते हुए वार्ड पार्षद बोगा ने जोन कमिश्नर कोसरिया, जोन स्वास्थ्य अधिकारी देवांगन की उपस्थिति में घर-घर जाकर मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति जनजागरण अभियान चलाया।

विशेष सफाई अभियान में वार्ड क्रमांक 49 की सार्वजनिक नालियों की सफाई करवाकर कचरा उठवाया गया। एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान एवं फॉगिंग अभियान मच्छरों के कारगर नियंत्रण के लिए चलाया गया। पूरे वार्ड क्षेत्र में व्यापक तौर पर चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया। वार्ड 49 के क्षेत्र में घर-घर डेंगू जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही अब तक कोरोना वेक्सीन की प्रथम खुराक नहीं लेने वाले लोगों का सर्वे किया गया।

इसके साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अविलम्ब कोरोना वैक्सीन की प्रथम खुराक कोरोना वेक्सीन शिविर में जाकर लगवाने आह्वान कर उन्हें लोकस्वास्थ्य हित में वार्ड पार्षद बोगा की अगुवाई एवं जोन कमिश्नर कोसरिया, जोन स्वास्थ्य अधिकारी देवांगन की उपस्थिति में जोन क्रमांक 10 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रेरित किया गया।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472