धरसीवां विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

0
94

रायपुर । धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी में पानी टंकी 63 लाख रुपए और 4 लाख के सी सी रोड निर्माण और नगर पंचायत खरोरा में सर्व समाज सामुदायिक भवन 74 लाख एवं छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष योजना पौनी पसारी योजना के तहत 26 लाख रुपए की दुकान निर्माण के विकास कार्यों विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया ।

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए ग्रामीण जनों की मांग को पूरा करते हुए आज 1 करोड़ 67 लाख के विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के निर्देश के अनुसार आज क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने ग्राम वासियों को पानी टंकी , सामुदायिक भवन, सी सी रोड, पौनी पसारी योजना के तहत दुकान निर्माण की सौगात दी ।

आज इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक से मिले बताया जिसमें विधायक ने समस्याओं को सुना और सभी को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द आपके क्षेत्र में सभी प्रकार की जरूरत के अनुसार कार्य किए जाएंगे आज कार्यक्रम के समस्त ग्राम वासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया ।

आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तरा कमल भारती अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां , खेमकुमारी साहू जनपद सदस्य धरसीवां,अशोक डंडे सरपंच देवरी,और खरोरा नगर पंचायत में वरिष्ठ कांग्रेसी मंडल दास गिलहरे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जिला सयुक्त महामंत्री कमलेश सिंह ठाकुर, एल्डर मैन अम्बिका बंछोर, नीलेश चंद्रवंशी, कमल, पार्षद सुरेंद्र गिलहरे, मोना बबलू भाटिया, भारती संत नवरंगे, महासचिव युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा खुबी डहरिया, महिला ब्लॉक अध्यक्ष खरोरा सरोजनी वर्मा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खरोरा सोनू साहू, सेवा दल अध्यक्ष खरोरा श्याम लाल बघेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सीता चौहान, गंगा वर्मा, मीडिया प्रभारी डागेश्वर जोशी, खिलु साहू, मुकेश ठाकुर, संजय वर्मा, शेखर देवांगन, विजय हीरा रमानी, पुष्कर भारद्वाज, सोनू मार्कण्डेय व नगर पंचायत स्टाफ उपस्थिति रहे और ग्राम पंचायत के पंच एवं समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472