100 करोड़ टीका उत्सव:टीकाकरण केंद्र में हितग्राहियों को उपहार देकर और केक काटकर मनाया टीका उत्सव

0
113

रायपुर । पूरे देश सहित शहीद स्मारक भवन टीकाकरण केंद्र, रायपुर में टीका उत्सव काफी जोश के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग के संचालक नीरज बंसोड और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर डॉ मीरा बघेल ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए इस से जुडे़ सभी लोगों, हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, जनप्रतिनिधिगण, स्वयं सेवी संगठनों और सेवाभावी नागरिकों, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी, कोरोना वारियर्स, मीडिया, नागरिकों और पूरे टीम को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है और ऐसे ही उत्साह के साथ आगे भी कार्य करने के लिए साधुवाद दिया है।

देश में 100 करोड़ डोज पूरा होने के उपलक्ष्य में आज रायपुर के सबसे बड़े टीकाकरण केंद्र शहीद स्मारक भवन में केक काटकर टीकाकरण कार्यक्रम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोरोना वारियर्स तथा हितग्राहियों का उत्साहवर्धन किया गया । केंद्र में टीका लगाने आए लाभार्थी को गिफ्ट भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डीपीएम मनीष मोजरवार, सीपीएम स्वतंत्र रहंगडाले, स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र डोंगरे, शहीद स्मारक भवन के केंद्र प्रभारी शरद ठाकुर, केंद्र के वेक्सिनेटर सूर्या, संध्या सहित दामनी, रजत,योगेश,केशव, राजकुमार साहू एवं नगर निगम के कर्मचारी लक्ष्मण यादव, सुरेश साहू, नेहा चेलक, संजय पाटिल सहित पूरी टीम उपस्थित थे ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472