हिंद स्पोर्टिंग मैदान में अस्थाई पटाखा दुकान का लाटरी पद्धति से किया गया आवंटन

0
96

रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के राजस्व विभाग द्वारा जोन कार्यालय में 86 लाइसेंसी फटाका व्यवसायियों को जोन 5 के तहत आने वाले हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में अस्थाई फटाका दुकान लगाने हेतु लाटरी पद्धति से आबंटन की कार्यवाही की गई।

लाइसेंसी फटाका व्यवसायियों के समक्ष निगम जोन 5 के जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा, कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा,जोन सहायक राजस्व अधिकारी बल्लभ शर्मा एवं सम्बंधित जोन राजस्व विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में की गयी।

जोन कमिश्नर शर्मा ने बताया कि अस्थाई फटाका दुकानों के आबंटन की कार्यवाही से नगर निगम जोन क्रमांक 5 के राजस्व विभाग को 764196 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. कार्यवाही के दौरान नियमानुसार 86 फटाका लाइसेंस नियत समय तक जमा किये गये। प्रति फटाका लाइसेंस 8886 रूपये प्राप्त हुए। इसमें अनुज्ञप्ति शुल्क 630 रूपये, जीएसटी शुल्क 1259 रूपये, अस्थाई फटाका दुकान आबंटन शुल्क 6997 रूपये इस प्रकार प्रति लाइसेंसी फटाका व्यवसायी से कुल 8886 रूपये प्राप्त हुए।

86 लाइसेंसी फटाका व्यवसायी को लाटरी पद्धति से अस्थाई फटाका दुकान का आबंटन की कार्यवाही से निगम जोन 5 को कुल मिलाकर 764196 रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुए, जिसे तत्काल निगम कोष में जमा करवाया गया। विगत वर्ष हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में 70 लाइसेंसी फटाका व्यवसायियों ने अस्थाई फटाका दुकान लगाई थी ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472