प्रदेश में वैक्सीनेशन का बदला स्वरूप, अब पहले आओ पहले पाओ होगा आधार

0
172

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अंत्योदय कार्ड धारियों, बीपीएल फिर एपीएल कार्ड धारकों को वैक्सीन लगाने की योजना पर उठे सवाल और हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने पैटर्न बदल दिया है। बदले पैटर्न के मुताबिक अब पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वैक्सीनेशन होगा।

रायपुर के कुल आठ केंद्रों में वैक्सीनेशन शनिवार से शुरू होगा। छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी की वजह से सभी लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पाएगी। एक केंद्र में लगभग 600 वैक्सीन की आपूर्ति हो सकती है। वैक्सीनेशन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

ध्यान देने वाली बात है कि वैक्सीनेशन में आरक्षण को गलत बताते हुए कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी वर्गों को 33 प्रतिशत के हिसाब से सामान्य रूप से वैक्सीन लगाई जाए। सरकार की कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। इससे पहले सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर दो दिन के भीतर स्पष्ट पॉलिसी बनाने को कहा था।

ध्यान देने वाली बात है कि सरकार ने 1 मई से शुरू हुए 18 प्लस वैक्सीनेशन में आदेश दिया था कि पहले अंत्योदय कार्ड धारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद बीपीएल और आखिर में एपीएल कार्डधारियों को वैक्सीन लगेगी। इस मामले को लेकर जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमति जोगी समेत अन्य हाईकोर्ट पहुंचे थे। अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा था कि बीमारी अमीरी गरीबी देखकर नहीं आती है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472