Chamber Sangram:व्यक्तिगत संपर्क के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी मांग रहे समर्थन

0
101

रायपुर। नामांकन जमा करने, नाम वापसी आदि चुनावी गतिविधियां पूरी होने के बाद अब व्यापारिक पैनल पूरी तरह से व्यापारियों से अधिक से अधिक समर्थन हासिल करने में जुट गए हैं। इसके लिए जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल दोनों ही व्यक्तिगत संपर्क के साथ इंटरनेट मीडिया का उपयोग कर रहे हैं।

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक व्यापारियों से समर्थन मांगा जा रहा है। इसके लिए व्यापारिक पैनलों द्वारा अलग से फेसबुक पेज भी बना लिए गए है और उसके माध्यम से वोटों की अपील की जा रही है। इस बार का चेंबर चुनाव राजधानी रायपुर के साथ ही दूसरे क्षेत्रों में भी होने के कारण पिछले चुनावों में 20 फीसद अधिक मतदान होने की उम्मीद है। प्रत्याशी भी यह अपील कर रहे है कि व्यापारी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

इधर, हो रहा जीत का दावा

इन दिनों जय व्यापार पैनल व व्यापारी एकता पैनल दोनों ही गुटों द्वारा जीते के दावे किए जा रहे है। इनके द्वारा कहा जा रहा है कि व्यापारियों से इन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और जीत पक्की है। जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष अमर पारवानी का कहना है कि व्यापारी भी अब समझ गए है कि उनके साथ कौन खड़ा है और कौन हमेशा व्यापारियों के साथ रहता है। इसलिए जय व्यापार को व्यापारियों का पूरा-पूरा समर्थन मिल रहा है। इस बार के चुनाव में व्यापारी चेंबर में बदलाव चाहते है। इसी प्रकार व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का कहना है कि उनका पैनल पूरी तरह से व्यापारियों के साथ खड़ा है। इसके चलते व्यापारियों का समर्थन भी मिलते जा रहा है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472