छत्तीसगढ़ के ट्रक मालिकों का हो रहा शोषण,सर से पैर तक कर्ज में डूबा है ट्रक मालिक

0
605

रायपुर ।छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपनी 3 सूत्रीय विशेष मांगों पर प्रेस कांफ्रेंस की । छत्तीसगढ़ सीमेंट एसोसिएशन एवं ट्रक मालिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ सीमेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अंजय शुक्ला का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। अंजय शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने का संकल्प लिया कि ट्रक वाले भाड़े व ट्रांसपोर्टरों की रोजमर्रा की जो भी समस्या है जैसे कि भाड़ा में बढ़ोतरी, गाड़ियों का समय पर ना भरना ना ही समय पर खाली होना ,आरटीओ की अवैध वसूली इत्यादि के लिए शासन प्रशासन से अपनी मांगे रखकर सारी समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास करूंगा।

विगत कई वर्षों से इस पद पर एक जुझारू और कुशल नेतृत्व की आवश्यकता थी जो कि अब पूरी हो रही है। अंजय शुक्ला ने कहा कि विगत कई वर्षों से जिस प्रकार छत्तीसगढ़ के ट्रक मालिकों का शोषण किया जा रहा है जिससे अधिकांश लोगों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से तौबा कर ली। और जो बचे खुचे हैं वह भी अंतिम समय से गिन रहे हैं।आर्थिक मंदी के दौर में डीज़ल,बीमा, टायर वा स्पेयर पार्ट्स के मूल्यों में निरंतर वृद्धि और परिवहन दर में निरंतर कमी होना परिवहन व्यवसाय के पतन का सबसे बड़ा कारण है जिस कारण आज प्रत्येक ट्रक मालिक सिर से पैर तक कर्ज में डूबा हुआ है।

इन परिस्थितियों के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ के सभी ट्रांसपोर्टर एवम ट्रक मालिकों का संयुक्त प्रयास ही इस दिशा में कुछ उम्मीद की किरण जगा सकता है ,इस संगठन के विस्तार में सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के ट्रांसपोर्टर्स, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से हरचरण सिंह साहनी, ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस के सदस्य सुखदेव सिंह सिद्धू, मलक सिंह, मनप्रीत सिंह, दिवाकर अवस्थी, केवल सिंह, अमित तिवारी, सुब्रत डे, संजीव सिंह, लल्लू सिंह, अनुराग अग्रवाल, राजीव लोचन शुक्ल, विशेष रूप से पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, जितेंद्र साहू, अभिषेक सिंह, आशीष वर्मा, सनोज सिंह, गोरेंद्र सिंह, हेमंत कनोजे, रितेश ठाकुर एवं मोनू दीवानी उपस्थित रहे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472