विधायक मोतीलाल साहू ने जन्मदिवस पर किया धार्मिक अनुष्ठानों व जनसेवा का संकल्प, जताया आभार
जन्मदिवस पर सादगी, श्रद्धा और सेवा की त्रिवेणी में डूबे विधायक साहू

रायपुर। विधायक मोतीलाल साहू ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर धार्मिक आस्था, सामाजिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण के विविध कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसंपर्क और जनकल्याण का संदेश दिया। दिनभर चले आयोजनों में श्रद्धा, सेवा और सादगी की झलक देखने को मिली।
महादेव घाट में बाबा हटकेश्वर नाथ का पूजन
सुबह विधायक साहू ने महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वर नाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।
माँ बंजारी माता मंदिर में हवन व के दर्शन
इसके पश्चात रावाँभाठा स्थित माँ बंजारी माता मंदिर में हवन पूजन कर दर्शन किए। उन्होंने कहा कि माँ बंजारी की कृपा से उन्हें जनसेवा का अवसर मिला है और वे सदैव जनता के हित में कार्यरत रहेंगे।
होटल एंट्री पॉइंट में जन्मदिन समारोह में सहभागिता
माँ बंजारी मण्डल द्वारा होटल एंट्री पॉइंट, रावाँभाठा में आयोजित जन्मदिन समारोह में विधायक साहू ने सहभागिता दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके जनसेवा कार्यों की सराहना की।
एक पेड़ लगाया मां के नाम
“एक पेड़ माँ के नाम”अभियान के तहत पौधारोपण शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला, उरकुरा में माँ बंजारी मण्डल द्वारा आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विधायक साहू ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और हर नागरिक को इसमें भागीदार बनना चाहिए।
कबीर नगर में सामुदायिक भवन में समारोह में हुए शामिल
पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-02, कबीर नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित जन्मदिन समारोह में विधायक साहू ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद किया।
लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल से लिया आशीर्वाद
जन्मदिवस के अवसर पर विधायक साहू ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। अग्रवाल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जनसेवा के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।
विधायक मोतीलाल साहू ने जताया आभार
विधायक साहू ने जन्मदिवस के अवसर पर मिले स्नेह, शुभकामनाओं और सहयोग के लिए सभी नागरिकों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी का प्रेम और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं संकल्प लेता हूँ कि जनसेवा की इस यात्रा को और अधिक समर्पण और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाऊँगा।