सराफा कारोबारी अभी नहीं चाहते हालमार्किंग की अनिवार्यता

0
299

रायपुर ।  सराफा कारोबारी आभूषणों में अगले माह से होने वाली हालमार्किंग की अनिवार्यता अभी नहीं चाहते। कारोबारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाकडाउन ने पूरे व्यापार जगत को प्रभावित कर दिया है और ऐसे में सराफा की हालत तो और खराब है।

ऐसी स्थिति में हालमार्किंग की अनिवार्यता सही नहीं है। रायपुर सराफा एसोसिएशन ने इसके लिए केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिखा है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि पत्र में कहा गया है कि अभी पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। जहां हालमार्किंग सेंटर है,वहां लाकडाउन की वजह से व्यापारी आना जाना नहीं कर सकते। साथ ही अभी अधिकांश कारीगर बाहर चले गए है। सराफा कारोबारी भी आभूषणों में हालमार्क चाहते है ,लेकिन अभी की परिस्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर देना चाहिए। मालू ने बताया कि प्लैटिनम, सोने,चांदी, हीरा आदि की गुणवत्ता की पहचान के लिए हालमार्क चिन्ह का उपयोग किया जाता है। अभी कोरोना काल में हालमार्किंग की अनिवार्यता को स्थगित किया जाए।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472