Breaking News- कोरोना : 16,862 मामले आए सामने 24 घंटे में, 379 लोगों की गई जान

0
152

Coronavirus cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखने को मिल रही है. संक्रमण के दैनिक आंकड़े में बीते कुछ दिनों में काफी कमी दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 2 लाख के करीब पहुंच चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है.

‘वैक्सीन लेने के बाद डेल्टा वायरस से 60 फीसदी तक घटता है संक्रमण का खतरा’

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 16,862 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 19,391 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 379 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 2,03,678 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि कुल 3,40,37,592 लोगों को अबतक इलाज कर ठीक किया जा चुका है.

वहीं अबतक कुल 4,51,814 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 97,14,38,553 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि देश में केरल से सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र व अन्य कई राज्यों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन लगभग 50-60 प्रतिशत संक्रमण के मामले केरल से सामने आ रहे हैं.