बोर्ड ने शुरू की 134 स्कूलों की जांच, फ़िर देगा मान्यता

0
199

रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (बोर्ड) ने नए सत्र 2021-22 के लिए हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को मान्यता (संबद्धता) देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस बार माशिमं को 134 स्कूलों से आवेदन मिले हैं। स्कूलों को मान्यता देने के लिए बोर्ड अपने निर्धारित मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन करेगा। इनमें पेयजल, कक्ष और शिक्षकों की बुनियादी सुविधा के आधार पर मान्यता दी जाएगी।

विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बुनियादी सुविधाओं को देखें तो हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रति 10 छात्र-छात्राओं के लिए एक पेशाब घर बनाना जरूरी होगा।

इसके अलावा प्रति 10 विद्यार्थी के लिए एक टायलेट होना अनिवार्य है। ऐसे में सिर्फ बालक-बालिका दो टायलेट बनाकर ही काम नहीं चलेगा। हाई स्कूल में 40 छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रयोगशाला, हायर सेकंडरी में सभी प्रैक्टिकल के विषयों जैसे जीव विज्ञान, भौतिकी व रसायन के लिए अलग-अलग प्रैक्टिकल कक्ष होना अनिवार्य कर दिया गया है।

यह किया तो संबद्धता खतरे में

राज्य सरकार ने परीक्षाओं के संचालन के लिए जितना शुल्क निर्धारित किया है, उससे अधिक शुल्क लेने की शिकायत पर संबद्धता खत्म कर दी जाएगी। निजी स्कूलों को अब माध्यम के हिसाब से अलग-अलग मान्यता लेनी पड़ेगी। अभी तक स्कूल हिंदी माध्यम की मान्यता लेकर अंग्रेजी माध्यम पढ़ा रहे हैं। इसके लिए दोनों भाषाओं में शिक्षा देने से पहले संबद्धता अनिवार्य होगी। राष्ट्रीय महत्व के शब्दों जैसे नेशनल, इंटरनेशनल, एकलव्य, प्रयास और केंद्रीय विद्यालय आदि के नाम से निजी स्कूल नाम नहीं रख सकेंगे। यदि ऐसा किया तो मान्यता नहीं दी जाएगी। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बीच, आवासीय फ्लैट के बीच व अवांछित स्थानों पर स्थित विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही के गोयल ने कहा कि बोर्ड ने आवेदन मंगाया था, सत्र 2020-21 के लिए जिन स्कूलों के आवेदन मिले थे उनकी जांच की जा रही है। अप्रैल तक सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472