लॉकडाउन में बेसहारों का सहारा बनी ब्लू वर्ल्ड फाउंडेशन, दिन-रात भोजन और अन्य जरूरत की सामग्री का कर रही वितरण

0
253

रायपुर। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शासन ने 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जिले में सख़्त लॉकडाउन लगाया है। कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन के दौरान राजधानी रायपुर के ब्लू वर्ल्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन फिर से बेसहारा, बेघर और जरूरतमंद लोगों का सहारा बन गया है।



*Issued In Public Interest by WHO

ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन को जरूरतमंद और बेज़ुबान पशुओं की चिंता सता रही है। इसी को देखते हुए ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन ने लॉकडाउन में बेज़ुबान पशुओं और जरूरतमंद को भोजन कराने का ज़िम्मा उठाया है।

आपको बता दें की ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन प्रतिदिन 300 से 400 लोगों को भोजन का पैकेट उपलब्ध करा रही हैं । साथ ही साथ कोरोना महामारी के इस दौर में अपने परिवार से दूर हम सबकी रक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे ऐसे पुलिसकर्मियों को भी चाय, नींबू पानी उपलब्ध करा रहे हैं और बेज़ुबान पशुओं को भोजन करवा रही है।

ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन की संस्थापक शिवानी सिंह ने बताया की इस विकट घड़ी में हम सब को अक्सर खुद की और अपने परिवार जनों की चिंता सताती है । किन्तु हम ये नहीं सोचते की विकट परिस्थिति में हम सब को खुद के साथ साथ बेज़ुबानो जानवरों और जरूरतमंद लोगों के बारे में भी मनन चिंतन करना चाहिए। इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों ने बेज़ुबानो और जरूरतमंद लोगों को यथा शक्ति भोजन, चाय दूध के साथ अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराने का ज़िम्मा उठाया है।

यह ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन आपसे भी निवेदन करता है कि आप अपने आस – पास दिखने वाले बेज़ुबान पशुओं को भोजन अवश्य कराएं । उन्होंने कहा की अगर इस सेवा कार्य में कोई हमसे जुड़ना चाहता है तो हमसे सम्पर्क कर सकतें हैं ।

इस सेवा कार्य में ब्लू वर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन की शिवानी सिंह के साथ मुख्य रूप से हरिशंकर सिंह, शम्मी वहाब ,संयम जैन, मारियो बैरन,उत्तम दास ,सुनीता साहू, शेख वसीम ,अब्दुल फहीम, दिनेश ,सुकेश मलंगी ,तिलक बुंदेल, अजय कुजुर ,अजीत सिंह ,सिद्धार्थ सिंह ,विशेष तोर पर सहयोग रहा ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472