भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसूइया उइके से की मुलाकात, कोरोना के खात्मे के लिए दिए सुझाव

0
133

रायपुर। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल अनुसूइया उइके से मुलाकात करने राजभवन पहुंचा। कोरोना संक्रमण काल की वजह से बिगड़ते हालात पर चर्चा की गई। कोरोना मरीजों की परेशानियों को दूर करने का सुझाव दिया गया। दवाई और इंजेक्शन की कमी पर चिंता जाहिर की गई।

राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में स्वास्थ्य विभाग के सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने, पैरामेडिकल स्टाफ व डाक्टरों की संविदा भर्ती करने, बीपीएल परिवार को लॉकडाउन अवधि तक राशन उपलब्ध कराने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को काम उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसी तरह रेमडिसिविर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति छत्तीसगढ़ में करने और राज्य सरकार की ओर से छूट प्रदान करने की बात की। दवाइयों की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर सख्ती कार्रवाई की मांग की गई।

प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल शामिल थे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472