भूपेश सरकार ने 2 साल के कार्यकाल में बदला प्रदेश का स्वरूप,सीएम ने कहा अभी तो विकास कार्य बाकी है..अभी तो सिर्फ शुरुआत हुई

0
255

रायपुर। कोरोना काल में जब कई राज्यों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ था ।तब वहीं इस दौर में भूपेश बघेल स्वास्थ्य के साथ जनता का ध्यान रखते हुए प्रदेश को उन्नत बनाने के बारे में विचार कर रहे थे । और मुख्यमंत्री भूपेश की सरकार ने अपनी सोच को साकार किया और रायपुर की जनता को कई बड़ी सौंगातें दी।

मुख्यमंत्री ने बच्चों से लेकर युवा वर्ग,बुजुर्ग सभी की सुविधाओं को ध्यान में रख5र हुए प्रगति की ओर करी किया।उसी काफी में भूपेश की सरकार ने बूढ़ातालाब का हाईटेक सौंदर्यीकरण किया, कुल मिलाकर दो सालों में भूपेश बघेल की विकासवादी कार्ययोजनाओं से शहर में विकास की बयार बही है ।कहा जाए तो भूपेश की सरकार ने महज दो वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की काया ही बदल दी।

वहीं आज दो साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार “बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के” नारे के साथ जनता के सामने रख रही है।

Advertisement


Advertisement


 

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472