स्वामी विवेकानंद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रायपुर में व्यवहार कौशल प्रशिक्षण

0
105

रायपुर। स्वामी विवेकानंद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रायपुर में दो दिवसीय व्यवहार कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सी आई एस एफ स्टाफ सदस्यों में उत्साह वर्धन के साथ उनके व्यवहार कौशल के प्रशिक्षण की व्यवस्था थी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रायपुर के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने कहा कि हमें कुशल संचालन और उत्कृष्ट सेवा हेतु तीन आधारभूत बातों को ध्यान में रखना होगा जिसमें टीम, टाइम ,डिसिप्लिन शामिल है।

इस दौरान डेप्युटी कमांडेंट, सीआईएसएफ रायपुर गाई सुंग ने बताया किहमें अपना जौहर और कर्तव्य में उचित सुधार लाते हुए ज्यादा से ज्यादा बेहतर सेवाएं अपने पैसेंजर्स को प्रदान करना है ताकि जनता को ज्यादा अच्छी सेवा मिल सके।

चार सफल सत्रों का कुशल संचालन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक राजभाषा रजनीश कुमार यादव ने किया। उक्त प्रशिक्षण में लगभग 200 सीआईएसएफ स्टाफ सदस्य लाभान्वित हुए।

सभी सीआईएसएफ स्टाफ सदस्यों सहित भारतीय विमानपत्तन के अधिकारियों ने रजनीश कुमार यादव की प्रशंसा करते हुए साधुवाद व्यक्त किया।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रायपुर के निदेशक राकेश रंजन सहाय के निर्देशानुसार कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन भारतीय विमानपत्तन के प्रबंधक सीएनएस संदीप कुमार राठौर ने किया। संजीत श्रीवास्तव मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने आभार प्रकट किया।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472