राणा जी को याद आ रहा छत्तीसगढ़:रामनामी समुदाय को किया याद, कहा-मेरा ह्रदय सार्थकता के भाव से भर गया

0
351

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा हाल ही में अपनी वेब सीरीज 6 सस्पेक्ट की शूटिंग के लिए रायपुर आए हुए थे । आशुतोष राणा जी को छत्तीसगढ़ की याद आ रही है। राणा जी ने छत्तीसगढ़ में बिताए दिनों की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की है। जिसके साथ एक इमोशनल पोस्ट भी राणा जी ने लिखा है ।

आशुतोष राणा की इस अपकमिंग वेब सीरीज तिग्मांशु धूलिया निर्देशित कर रहे हैं। इस सीरीज में आशुतोष राणा के साथ प्रतीक गांधी और अजय देवगन भी दिखेंगे । इस सीरीज के शूटिंग रायपुर और कवर्धा में हुई है। कुछ दिन पहले तिग्मांशु धूलिया की यूनिट रायपुर से शूट खत्म कर मुंबई लौटी है ‌। शूटिंग के दौरान आशुतोष राणा ने छत्तीसगढ़ में जो पल बिताया है उन्हीं पलों को याद करते हुए सोशल मीडिया Facebook पर कुछ बातें लिखी हैं।

आशुतोष राणा ने लिखा है कि किसी भी देश की समृद्धि का आँकलन उसके भूखंड को देखकर नहीं बल्कि उस देश के नागरिकों के भावखंड को देखकर लगाया जाता है, हमारा देश सत्य ही बहुत भावपूर्ण और विलक्षण देश है।

हाल ही में शूटिंग के कारण मेरा छत्तीसगढ़ जाना हुआ, आराम के एक दिन मुझे ‘राम और रामराज्य’ पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वहाँ के साहित्य प्रेमियों, पत्रकारों, युवाओं, विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस परिचर्चा का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग ने अपने तत्वाधान में रखा हुआ था जहाँ मेरी मुलाक़ात छत्तीसगढ़ के रामनामी_समुदाय से हुई, इस समुदाय के सभी स्त्री-पुरुष, बच्चे-बूढ़े अपने पूरे शरीर पर भगवान श्रीराम का नाम लिखवाते हैं, हम में से कई लोग मात्र एक टेटू बनवाकर संतुष्ट हो जाते हैं किंतु रामनामी समुदाय का मानना है की इनके शरीर का प्रत्येक रोम ही राम का है इस नाते ये अपनी देह को ही श्री अयोध्या जी मानकर चलते हैं। जब ऐसे भावपूर्ण समुदाय की वयोवृद्ध माता ने मेरे सिर पर अपना आशीष से भरा हुआ हाथ रखते हुए मुझे अपने अंक से इसलिए लिपटा लिया की मैंने मायानगरी में रहते हुए भी मायापति श्रीराम के जीवन दर्शन को रामराज्य के नाम से लिखा, तब मेरा हृदय सार्थकता के भाव से भर गया।

सत्य ही जब गुरुदेव भगवान कृपा करते हैं तब पता नहीं कैसी अंचिन्हीं जागृत आत्माओं को वे हमें आशीर्वाद देने के लिए अपना माध्यम बनाते हैं।

परमपूज्य गुरुदेव दद्दाजी को दण्डवत प्रणाम करते हुए मैं प्लानिंग कमिशन के अड्वाइज़र प्रिय गौरव द्विवेदी, छत्तीसगढ़ शासन के सांस्कृतिक सचिव श्री विवेक आचार्य, प्रिय भाई विभास तिवारी, अनुपम उपाध्याय, सुश्री अनुराधा व कल्चरल मिनिस्टर श्री अमरजीत जी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन समय में राष्ट्र निर्माण और रामराज्य पर रायपुर के सुधिजनों के साथ चर्चा करने का सुअवसर प्रदान किया।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472