Army Recruitment 2021: Assam Rifles ने शुरू की भर्ती, 10 वीं पास होना अनिवार्य, पढ़ें पूरी खबर

0
300

सेना में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. असम राइफल्स के तहत असम 1230 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन निर्धारित तारीख तक कर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप बी और सी के लिए होने वाली इस भर्ती रैली के लिए 1 दिसंबर 2021 की तारीख निर्धारित की गई है. भर्ती रैली कब और कहां होगी, इसकी जानकारी सफल आवेदन करने वाले आवेदकों को 25 अक्‍टूबर के बाद दी जाएगी. ऐसे में अभयर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन के बाद ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे.

इन पदों पर होंगी भर्तियां
ब्रिज और रोड, क्लर्क, निजी सहायक, इलेक्ट्रिकल फिटर सिग्‍नल, लाइनमैन फील्ड, इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक व्‍हीकल, इंस्ट्रूमेंट रिपेयरर / मैकेनिक, व्‍हीकल मैकेनिक, अपहोस्‍टलर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, सर्वेक्षक, प्लम्बर, सर्वेयर, फार्मासिस्ट, एक्स-रे असिस्‍टेंट, पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक, सफाई, नाई, कुक और मसालची आदि के बाद हैं.

आयु सीमा
इच्‍छुक आवेदकों की उम्र 1 अगस्‍त 2021 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों का जन्‍म 1 अगस्‍त 1998 से पहले और 1 अगस्‍त 2003 के बाद नहीं होना चाहिए.

शैक्षिक योग्यता
तकनीकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल ट्रेड्स के लिए आईआईटी के सर्टिफिकेट के साथ 10 वीं कक्षा या समानांतर परीक्षा में आवेदक को उत्‍तीर्ण होना चाहिए.

भर्ती प्रकिया
भर्ती प्रकिया पांच चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में फिजिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट, दूसरे चरण में फिजिकल एफिसिएंसी टेस्‍ट, तीसरे चरण में लिखित परीक्षा, चौथे चरण में ट्रेड टेस्‍ट और पांचवें चरण में स्किल टेस्‍ट होगा.

कैसे करें आवेदन
असम राइफल्‍स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.