CM शिवराज की अपील,23 मार्च को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे बजेगा सायरन, लोगों को करना होगा यह काम

0
198

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हर रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. इसी बीच सीएम शिवराज ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि हम 23 मार्च को संकल्प अभियान शुरू करेंगे. इन दिन सुबह 11 बजे और शाम 6 बजे सायरन बजेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘सायरन बजते ही जो भी जहां खड़ा होगा वहां रुकेगा और मास्क लगाने का संकल्प लेगा.’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक आम का पेड़ लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव उपाय जरूरी हैं.मैं प्रदेश की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से बात करूंगा. आगामी त्योहार कैसे मनाएं इस पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण गंभीर संकट पैदा करने की ओर बढ़ रहा है.

1 अप्रैल से नहीं खुलेंगे स्कूल!
सीएम शिवराज ने कहा कि आज जबलपुर इंदौर और भोपाल में कंप्लीट लॉक डाउन है. मैं चिंतित हूं, भोपाल में सर्वाधिक केसेस हैं. ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसे रोकना जरूरी है. ऐसी परिस्थिति में स्कूल नहीं खोले जा सकते. बीते दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा 1 अप्रैल से नए सत्र में 1 से 8वीं तक के स्कूल खोलने की बात कही गई थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पड़क ली है. ऐसे में सीएम शिवराज ने अपने बयान से संकेत दिए हैं कि 1 अप्रैल से स्कूल नहीं खुलेंगे.

पिछले 24 घंटे में मिले 1322 नए केस
दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बात अगर पिछले 24 घंटों की करें तो कुल 1322 नए केस मिले हैं. इनमें से 60% से अधिक 816 मरीज केवल तीन शहरों भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में मिले हैं. यहां जिस रफ्तार से कोरोना फैल रहा है, उसे कंट्रोल करने के लिए रविवार को लॉकडाउन किया गया है. लेकिन चिंताजनक यह है कि कोरोना की टेस्ट संख्या बढ़ने साथ संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है.

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472