विधायक अनीता शर्मा ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ धान खरीदी केंद्र में पूजा अर्चना कर की धान खरीदी की शुरुआत

0
201

धरसींवा। छत्तीसगढ़ में आज धान खरीदी की शुरुआत हुई। ज्ञात हो 1 दिसंबर 2020 से 31जनवरी 2021 तक धान खरीदी होना है जिसमें धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा आज अपने गृह ग्राम टेकरी में धान खरीदी केंद्र पहुंचकर पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुरुआत की। उसके बाद मांढर में धान चबूतरा का लोकार्पण एवं धान खरीदी की शुरुआत के तत्पश्चात विधायक शर्मा ग्राम पंचायत कुम्हारी (चिखली) पहुंची, वहां खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ पूजा अर्चना कर कुम्हारी धान खरीदी केंद्र की शुरुआत की गई ।में

विधायक के आग्रह पर प्रभारी मंत्री के द्वारा दिए गए पचास लाख रुपए से बनने वाले कार्यालय सह गोदाम का भी भूमि पूजन किया गया तत्पश्चात विधायक शर्मा ग्राम पंचायत धरसीवा पहुंची वहां पहुंच कर उन्होंने चबूतरा व मंडी में बने अहाता का भी लोकार्पण किया। विधायक शर्मा विकासखंड तिल्दा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी (जारा) पहुंची वहां उन्होंने पीडीएस भवन एवं चबूतरा निर्माण का लोकार्पण किया सभी जगह किसानों में खुशी की लहर थी ।विधायक शर्मा ने किसानों को आश्वस्त किया कि आपको अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल हैं जो कि खुद एक किसान पुत्र हैं इसलिए वह किसानों के दर्द को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं आगे विधायक शर्मा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है उसके लिए मैं हर समय आप सभी के साथ खड़ी हूं। विधायक के सहयोग को देख किसानों ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष उद्धव वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष सोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा प्रदेश कांग्रेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पप्पू बंजारे ,उत्तरा कमल भारती ,नीतू साहू, गफूर खान, गज्जू गोस्वामी, रोशन गोस्वामी, सुरेश पांडे दुर्गा यादव, तुका साहू ,कुमुदिनी चंद्रवंशी, अमजद खान, अलक वर्मा, गोविंद नेताम, पवन निषाद व पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472