वीडियो:अमिताभ बच्चन ने कहा : पति पत्नि की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ,क्या जाता है आपका ?

0
298

कौन बनेगा करोड़पति के एपीसोड में मंदसौर में यातायात पुलिस में आरक्षक विवेक परमार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचे थे। इस दौरान जब परिवार की जानकारी देते समय विवेक का दर्द छलका कि मैं और पत्नी एक ही विभाग में हैं, पर पत्नी ग्वालियर में पदस्थ है और मैं मंदसौर में। कुछ कारणों से हमारी पोस्टिंग एक जगह नहीं हो सकती है।पत्नी ने भी कार्यक्रम में प्रसारित वीडियों में अपनी पीड़ा सुनाई तो अमिताभ बच्चन भी अपने अंदाज में प्रदेश सरकार से बोल उठे कि पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना। क्या जाता है आपका ?

Advertisement



विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने भी ट्वीट कर मुख्यसमंत्री शिवराजसिंह तक आरक्षक की बात पहुंचाई है। इस शो में विवेक ने 25 लाख रुपये जीते हैं।

यह सब कुछ केबीसी के सेट पर ही हुआ। केबीसी में सवालों के दौरान बीच में विवेक की जिंदगी से जुड़ा वीडियो दिखाया जा रहा था। इसमें विवेक कह रहे हैं कि दोनों साढ़े तीन साल की नौकरी कर चुके हैं। कुछ कारण हैं, जिनकी वजह से हमारा एक ही जिले में ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है।

इसी वीडियो में विवेक की पत्नी कहती है कि जैसे पानी के बगैर नहीं रह सकते ना, वैसे एक-दूसरे को मिस करते हैं। अमिताभ बच्चन ने सब कुछ बड़े गौर से सुनने के बाद कहा कि लंबे समय से आप दोनों दूर हैं। महानायक ने मप्र सरकार से अपील भी की कि जितने भी ऐसे लोग हैं, एक ही जगह पोस्टिंग कर दीजिए, क्या जाता है आपका?

सीएम को ट्वीट किया

मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने भी सीएम शिवराजसिंह चौहान को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘मेरी विधानसभा क्षेत्र के मंदसौर मुख्यालय पर पुलिस विभाग (यातायात) में पदस्थ विवेक परमार को केबीसी में आज अमिताभ बच्चन के साथ बैठने का गौरव प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी से आग्रह है कि विवेक की समस्या का समाधान करने का आदेश प्रदान करें।”

Advertisement



 

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472