रायपुर विमानतल से हवाई सफर और महंगा, टिकट के अलावा हर यात्री को देने होंगे 500 रुपए

0
177

रायपुर। स्वामी विवेकानंद विमानतल में हवाई सफर एक अप्रैल यानि आज से और महंगा हो गया। अब हवाई यात्रियों को अपने टिकट के शुल्क के साथ ही 500 रुपये यूजर डेवलपमेंट शुल्क के रूप में देने होगा। रायपुर विमानतल अथारिटी ने इसकी घोषणा की है और यह व्यवस्था प्रैैैैै आज से लागू भी कर दी गई है।

इसका सीधा मतलब यह है कि गुरुवार से यात्री जहां के लिए टिकट लेते हैं, उस पर यूजर डेवलपमेंट फीस 500 रुपये अलग से लिया जाएगा। वसूले गए इस उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूजर डेवलपमेंट फीस) से ही विमानतल में विकास कार्य होंगे।

इसके साथ ही विमानतल में विमान की लैंडिंग भी 45 फीसद बढ़ा दी गई है । यानि हर विमान की लैंडिंग पर एयरलाइंस को दस हजार रुपये के बदले 14,500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा भी एक अप्रैल से एविएशन सिक्योरिटी फीस (एएसएफ) में भी बढ़ोतरी हुई है।

इसके तहत अब यह 160 रुपये से बढ़कर 200 रुपये लिए जाएंगे। विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि इस शुल्क से आने वाली राशि से ही विमानतल में नए विकास व सुविधाएं बढ़ाने के काम होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स, फिक्की सहित दूसरे व्यावसायिक संगठनों व प्रमुख लोगों से सलाह भी ली जाएगी।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472