कृषि मंत्री एवं उद्योग मंत्री ने किया बिहान स्टॉल का अवलोकन

0
65

बस्तर । कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित उद्यम समागम जिला स्तरीय कार्यशाला मे शामिल होने के उपरांत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत 05 महिला स्व-सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया।

मंत्री चौबे एवं लखमा ने महिला समूहों के प्रयासों एवं उनके द्वारा उत्पादित सामग्री को सराहा और उन्हें शाबाशी दी। इन समूह मे जय मां अम्बे स्वसहायता समूह जैतपुरी, ज्योति स्वसहायता समूह एरमसाही, जय सतनाम स्वसहायता समूह कटई, आर्शीवाद स्वसहायता समूह लोहडंगिया एवं मा शाकम्बरी स्वसहायता समूह देवरी शामिल है। इन समूहों द्वारा साबुन, हेण्डवॉश, पेन, वर्मी कम्पोस्ट फिनाईल, गमला आदि निर्माण कर विक्रय किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों मे कौशल आधारित स्वरोजगार एवं कौशल आधारित मजदूरी हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर गरीबी दूर करने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना से जुड़े समूहों कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण सहित अन्य आवश्यक सहयोग दिया जाता है। इस अवसर पर विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी, विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, बंशी पटेल, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, ललित विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472