बिना परीक्षा दिए हुए रेलवे में नौकरी, योग्यता 10वीं पास

0
328

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल और वैगनरिपेयर शॉप रायपुर में अप्रेंटाइस की 413 वैकेंसी निकाली गई है |

ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी | यदि आप भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं तो नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | यहां खास बात यह है की अप्रेंटाइस की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी | भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई कोर्स के मार्क्स के आधार पर की जाएगी |

आपको बता दूँ, मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनाई जाएगी | इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा |

अगर आप इच्छुक उम्मीदवार तो apprenticeshipindia.org पर जाकर 1 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | .

योग्यता .

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए | तथा पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी जरुरी है | .

आयु सीमा .

न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए | आयु की गणना 01 जुलाई 2020 से करने का काम किया जाएगा | .

अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दिया जायेगा | .

चयन प्रक्रिया .

उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा | इसके लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी | .

ये है महत्वपूर्ण .

आवेदन करते समय अपने 10वीं और आईटीआई के अंक को पोर्टल पर योग्यता सेक्शन में निश्चित रूप से भरें | ऐसा नहीं करेंगे तो आपके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और आवेदन रद्द कर दिया जाएगा | .

चयन के बाद .

चयनित अभ्यर्थी को ट्रेनी के रूप में एंगेज किया जाएगा और उन्हें 1 वर्ष की अवधि के लिए ट्रेनी/अप्रेंटाइसशिप ट्रेनिंग के लिए भेजने का काम किया जाएगा | इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार के नियमानुसार स्टाइपेंड चयनित अभ्यर्थी को दिया जाएगा | अप्रेंटाइसशिप ट्रेनिंग पूरा हो जाने के बाद उनका प्रशिक्षण खत्म हो जाएगा | ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा | साथ ही ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य माना जाएगा |

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472