ड्यूटी के दौरान हादसा, रेलवे कर्मचारी का कटा पैर

0
249

रायपुर। आरएसडी रायपुर में ड्यूटी के दौरान आज रविवार को एक हादसा हो गया। हादसे में रेलवे कर्मचारी बाबूलाल मीना के दोनों पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे में रेलवे कर्मचारी का एक पैर लगभग कट गया है, वहीं दूसरे पैर में गंभीर चोट आई है। बाबूलाल मीना को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉ. प्रीतम अग्रवाल उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। इसकी पुष्टि डॉ. सुनील खेमका ने की है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक ये हादसा शंटिंग ड्यूटी के दौरान हुआ है।

कोरोना से रेलवे क्लर्क की मौत

वहीं, कोरोना से शुक्रवार को एक कमर्शियल क्लर्क की मौत से भी रेल परिवार में दहशत का माहौल है । जिस कर्मचारी की मौत हुई, उसका रिटायरमेंट महज तीन महीने बाद था। यही कारण है कि रेलवे कर्मचारियों में इस बात का गुस्सा है कि रिटायरमेंट के वक्त भी उनसे हॉट स्पॉट में अधिकारी ड्यूटी करवा रहे थे।

अनारक्षित बुकिंग काउंटर में करते थे ड्यूटी

बुकिंग क्लर्क आरएल साहू अनारक्षित बुकिंग केंद्र में ड्यूटी करते थे। वहीं, से उन्हें कोरोना हुआ। इसके अलावा यहां ड्यूटी करने वाले करीब 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

डीआरएम ऑफिस में स्क्रीनिंग नहीं

वहीं, रायपुर रेल मंडल का कोरोना प्रसार का केंद्र बन चुके डीआरएम ऑफिस में भी स्क्रीनिंग की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। यहां सुरक्षा के भी कोई खास इंतेजाम आरपीएफ ने नहीं किए हैं। दो दिनों पहले ही यहां एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे कर्मचारी का मोबाइल चोरी करते हुए कर्मचारियों ने पकड़ा था। उक्त व्यक्ति रेलवे की कोई फाइल भी चोरी करने के उद्देश्य में वहां पहुंचा था।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472