सुहागरात के दिन यहां लोगों को खिलाया जाता है यह खास पान, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

0
156

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)।आमतौर पर लोग पान ब्रेथ या माउथ फ्रेशनर के हिसाब से खाते हैं ।लेकिन आयुर्वेदिक की दुनिया में पान को यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए काफी बेहतर माना जाता है।लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

5 हजार की कीमत का पान मिलता है यहाँ

आज तक आपने 10, 20, 500 या 1000 हजार रुपए तक के पान के बारे में तो जरूर सुना होगा या खाया भी होगा लेकिन कभी कोई आपसे 5 हजार रूपए का पान खाने का कहे तो शायद आप भी इसकी कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे और ये ही कहेंगे कि इतना महंगा पान कौन खाता है?लेकिन हम आपको बता दें इतने महंगे पान को खाने के लिए भी लोगों की लाइन लगती है.

जी हां. ये पान महाराष्ट्र के औरंगाबाद के तारा पान सेंटर में मिलता है और ये पान खास तौर से शादीशुदा जोड़ो के लिए ही होता है. 5 हजार रूपए के इस पान में कस्तूरी और केसर मिली होती है. इसके अलावा इसमें एक लिक्विड भी पड़ता है जो खास तौर से बंगाल से मंगवाया जाता है. इस पान का नाम ‘कोहिनूर पान’ है.

पान बनाने वाले मोहम्मद सरफुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि इस पान को बनाने की रेसिपी सिर्फ उनके और उनकी मां के पास है. इस पान को खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती हैं.

5 हजार के अलावा ये पान 3 हजार रूपए में भी मिलता है. इसे ‘देसी वाइग्रा’ के नाम से भी जाना जाता है. इस पान को डब्बे में बंद करके इसके साथ एक इत्र की शीशी दी जाती है. आपको बता दें तारा पान सेंटर से हर रोज 10 हजार पान बेचे जाते हैं और इसमें कोहिनूर पान भी शामिल है

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472