बर्ड फ्लू का खतरा,रायपुर में हुई दर्जनभर कबूतरों की मौत

0
212

रायपुर । रायपुर शहर में मंगलवार की शाम कुछ कबूतरों के मरने की खबर आई। अब वेटरनरी डिपार्टमेंट की चिंता अब बढ़ गई है। प्रदेश भर में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है । इस बीच राजधानी रायपुर में इस तरह पक्षियों के मरने का यह पहला मामला है । शहर के पंडरी इलाके में पगारिया कॉन्प्लेक्स के पास शाम के वक्त कुछ मरे हुए कबूतरों पर लोगों की नजर पड़ी । आसपास देखने पर कुछ ही दूरी पर करीब 12 कबूतर मृत मिले।

पहुंचे महापौर

अचानक इतनी तादाद में कबूतरों के मारे जाने की खबर मिलते ही जिला पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी, माहापौर एजाज ढेबर, पार्षद बंटी होरा भी मौके पर पहुंचे। महापौर ने कहा कि “कुछ पक्षियों की मौत से यह नहीं कहा जा सकता कि बर्ड फ्लू की वजह से ऐसा हुआ। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद ही यह बात आ सकती है। इसलिए पक्षी मृत मिलें तो इसकी सूचना प्रशासन को तुरंत देनी चाहिए। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि किसी तरह की अफवाहें न फैलें।” पीपीई किट पहने पशु चिकित्सक भी आए। मरे हुए कबूतरों का मुआएना कर उन्हें यहां से हटाया गया। वेटरनरी डिपार्टमेंट की टीम ने कबूतरों के सैंपल लिए। नगर निगम की टीम अन्य मरे हुए कबूतरों को साथ ले गई।

भोपाल भेजेंगे सैंपल

जिला पशु अस्पताल के डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि कबूतरों का इस तरह से मरना बर्ड फ्लू ही हो यह जरूरी नहीं है। यहां पाए गए कबूतरों के सैंपल की जांच की जाएगी इसके लिए सैंपल भोपाल भेजे जाएंगे । 3 दिन के समय के बाद रिपोर्ट आएगी जिससे यह साफ हो सकेगा कि कबूतरों की मौत किस वजह से हुई । डॉक्टर जैन ने दावा किया कि कई बार फूड प्वाइजनिंग या मौसम के बदलाव की वजह से भी पक्षियों में इस तरह से मौत देखी जाती है।

कलेक्टर ने दिए निर्देश

रायपुर के कलेक्टोरेट परिसर में मंगलवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर एस भारती दासन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष चर्चा की। इस बैठक में पोल्ट्री फार्म संचालकों को खास तौर पर बुलाया गया था। अधिकारियों ने बर्ड फ्लू को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में निर्देश दिए। सभी पोल्ट्री फॉर्म संचालकों से साफ तौर पर कहा गया है कि मुर्गियों में होने वाली बीमारी के संबंध में फौरन विभागीय अधिकारियों को जानकारी दें। अपने फार्म में साफ सफाई की व्यवस्था रखें । एक्सपर्ट्स ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक एक भी बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है।

लोग रखें इन बातों का ध्यान

पशुपालन विभाग के एक्सपर्ट डॉ डीके नेताम ने बताया कि बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए लोग छत पर रखी टंकियों, रेलिंग्स या पिजरों को डिटर्जेंट से अच्छी तरह साफ करें। पक्षियों के मल या संबंधित जगह पर फैले पंख या कचरे को सावधानी से साफ करें। पक्षियों को खुले हाथों से न पकड़ें। दुकान से चिकन खरीदने के बाद उसे धोते वक्त हाथों पर ग्लव्स और मुंह पर मास्क जरूर पहनें। चिकन को करीब 100 डिग्री सेल्सियस की ताप पर पकाएं। कच्चा मांस या अंडा खाने की गलती न करें। विदेशों में अधपका मांस खाने के चलन की वजह से वहां परेशानी अधिक होती है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472