रायपुर । रविवार सुबह पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी ने जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव और स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र चंद्राकर के साथ अरमान नाला का निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की और इसके स्थायी समाधान के लिए नाले की सफाई और निर्माण कार्य पर ज़ोर दिया।
पार्षद आकाश तिवारी ने बताया कि नई बस्ती क्षेत्र में हर साल बरसात के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। इसे दूर करने के लिए व्यापक सफाई अभियान और उचित नाला निर्माण की योजना बनाई जा रही है। अरमान नाला ऑक्सीजोन, रविनगर, नूरानी चौक, नई बस्ती, पंडरी और शंकर नगर होते हुए छोकरा नाला में मिलता है। यदि इस नाले की पूरी सफाई की जाती है, तो चार वार्डों में जलभराव की समस्या का समाधान हो सकता है।
पार्षद ने नगर निगम के संविधानिक अधिकारियों से अनुरोध किया कि अरमान नाले की तल्ले तक सफाई कर लद्दी निकाली जाए, ताकि आने वाले दिनों में बरसात के समय जलभराव की स्थिति से जनता को राहत मिल सके । उन्होंने कहा कि इस समस्या के स्थायी निदान की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आगामी वर्षों में यह क्षेत्र जलभराव मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।