Wednesday, July 2, 2025
HomeBig Breakingसमाधान शिविर: जन समस्याओं का त्वरित निराकरण, विधायक पुरंदर मिश्रा ने दिए...

समाधान शिविर: जन समस्याओं का त्वरित निराकरण, विधायक पुरंदर मिश्रा ने दिए निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर नगर निगम के जोन 2 में शहीद स्मारक भवन में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा,महापौर मीनल चौबे,सभापति सूर्यकांत राठौड़,कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समाधान शिविर के प्रथम चरण में जोन 2 के सात वार्डों से प्राप्त कुल 3583 आवेदनों, 3420 मांगों और 163 शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया गया। विधायक पुरंदर मिश्रा ने शिविर में अधिकारियों को आमजनों की समस्याएं सुनने और उनका तत्काल समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

विधायक मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनता को राहत पहुंचाना है। उन्होंने समाधान शिविर को सरकार द्वारा जनता के द्वार आने का प्रयास बताया। इसी क्रम में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर समस्या का त्वरित निराकरण किया जाए।

 

विधायक मिश्रा ने सभी विभागो के स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही ऋतु चातुरे का लर्निंग लाइसेंस तत्काल बनवाने का आदेश दिया। इसके अलावा, उन्होंने पांच नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न किया और महिलाओं को सुपोषण आहार किट प्रदान किया ।

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि सुशासन तिहार 2025 के माध्यम से आमजन को राहत मिल रही है। वहीं, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इसे न्यूनतम सरकार, अधिकतम प्रशासन का सटीक उदाहरण बताया। उन्होंने बताया कि 08 अप्रैल से प्रारंभ सुशासन तिहार 2025 के तहत जिलेभर में शिविरों के माध्यम से करीब तीन लाख आवेदन प्राप्त हुए। जिनका निराकरण कर लाभार्थियों को सूचित किया गया। इस कार्य में रायपुर जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है।

सुशासन तिहार के अंतर्गत आगे भी वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन जारी रहेगा, ताकि आमजन की समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments