रायपुर । पीड़ित कृष्णा वर्मा निवासी खमतराई रायपुर ने 01 मई को थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रावांभाठा खदान तालाब मैदान के पास सागर उर्फ ठाकुर सिंह मृत अवस्था में पड़ा है। जिसके शरीर मे चोट के निशान है तथा खुन से लथपथ है।
सूचना मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसकी सूचना एफएसएल टीम को दी गई। एफएसएल टीम द्वारा उक्त मृतक सागर उर्फ ठाकुर सिंह के घटना स्थल के आसपास सुक्ष्मता से छानबीन कर मृतक की किसी धारदार वस्तु से हत्या होना जाहिर किया। मृतक सागर उर्फ ठाकुर सिंह मर्ग पंचनामा तैयार पीएम कराने मेकाहारा रायपुर भेजा गया। जंहा पर डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु धारदार हथियार से हमला करने अत्यधिक खून बहने से होना बताया।
प्रथम दृष्टंया किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक सागर उर्फ ठाकुर सिंह के शरीर में धारदार हथियार प्राण घातक हमला कर हत्या करना पाये जाने से थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 387/25 धारा 103 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में पीड़ित, मृतक के परिजन सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज का बारिकी से अवलोकन किया गया।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम द्वारा रावाभांठा निवासी विकास विश्वकर्मा को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 अप्रैल की रात्रि मृतक आ रहा था, इसी दौरान वह मृतक को रोककर पैसे की मांग करने लगा । जिस पर दोनों के मध्य विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपी विकास विश्वकर्मा अपने पास रखें चाकू से मृतक सागर उर्फ ठाकुर सिंह पर वार कर उसकी हत्या कर दिया।
आरोपी विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
विकास विश्वकर्मा पिता अमर विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी सरदा देवरी थाना बेरला जिला बेमेतरा। हाल पता – साहू का मकान रावभाठा थाना खमतराई रायपुर।