रायपुर । छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा राजधानी रायपुर में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जो निर्दोषों को आतंकवादियों द्वारा मारा गया है। उसके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अगवाई में राजीव गांधी चौक पर आतंकवादी का पुतला दहन किया गया । पुतले में पाकिस्तान का झंडा लिपटा कर पुतला दहन किया।
सैकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए और सरकार को पाकिस्तान पर हमला करने को कहा। इस हमले में छत्तीसगढ़ रायपुर के निवासी की भी जान चली गई । पहलगाम में हुईं यह दुर्घटना बहुत दुखद है ।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष मासूमों को मारा गया है । उसी कारण युवा कांग्रेस रायपुर में आतंकवाद और पाकिस्तान के झंडे को जलाने का कार्य कर रही है।साथ ही कहा कि हम केंद्र की मोदी सरकार से यह चाहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ तुरंत आक्रमण किया जाए और मासूमों के जान का बदला उन्हीं की भाषा में लिया जाए।
कायरतापूर्ण आतंकवादियों ने मासूम सैलानियों को मारा है यह दर्शाता है कि आतंकवादी छिपकर वार कर सकते हैं। हमारे प्रदेश के रायपुर निवासी व्यापारी दिनेश मिरनिया की भी हत्या भी इसी आतंकी हमले में हुई । उनके प्रति और पूरे परिवार के प्रति आज देश का हर एक व्यक्ति एक जुटता के साथ खड़ा है। हम यह मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द आतंकियों का खत्मा करे।