Wednesday, July 2, 2025
HomeBig Breakingसुशासन तिहार 2025:निगम जोन 10 में आमजनों से प्राप्त कुल 164 में...

सुशासन तिहार 2025:निगम जोन 10 में आमजनों से प्राप्त कुल 164 में से 136 मांग-शिकायतों का गुणवत्तायुक्त त्वरित हुआ समाधान

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना “सुशासन तिहार- 2025” के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोन के समस्त 70 वार्डों में विगत दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक वार्डवार शिविर का आयोजन किया गया था।

नगर निगम जोन 10 जोन अध्यक्ष सचिन बी.मेघानी और जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वार्ड वार शिविर में नगर निगम रायपुर के जोन 10 के वार्डों में आम जनता से कुल 164 मांग और शिकायतें प्राप्त हुई थी । नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के विद्युत विभाग में लाईट मरम्मत, नया लाईट लगाने, 14 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए थे।

जिसमें सभी स्ट्रीट लाईट मरम्मत कर लगायी गयी एवं 36 नग नई स्ट्रीट लाईट लगाई गई है। इस प्रकार 50 शिकायत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग में रोड सफाई, नाली सफाई, चौक-चौराहे की सफाई, मुक्कड की सफाई एवं डस्टबीन रखे जाने हेतु शिकायत के सम्बन्ध में 50 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 48 शिकायत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

राशन कार्ड हेतु नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं नया राशन कार्ड बनाने हेतु 8 शिकायत व 16 मांग आवेदन प्राप्त हुई थी। राशन कार्ड से संबंधित सभी 24 मांग/शिकायत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। जल विभाग में बोर मरम्मत, नये नल कनेक्शन एवं कनेक्शन मरम्मत से संबंधित 08 शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें से सभी प्राप्त 8 शिकायत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

इस प्रकार सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10 द्वारा कुल 164 प्राप्त शिकायतों में से 136 मांग शिकायतों का त्वरित गुणवत्तायुक्त समाधान किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments