रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे के नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप को निर्देश दिया कि पेयजल सम्बंधित छोटे-मोटे कार्य वार्डों में समय सीमा में कराए जाने है ।
जिस संबंध में आयुक्त विश्वदीप ने आदेश जारी किया है।और कहा है कि सभी 10 जोनों को 4- 4 लाख रूपये और इसके बाद भी कार्य शेष रहने पर आवश्यक कार्य करवाने 1-1 लाख रूपये का अतिरिक्त व्यय के अंतर्गत किये जाने की स्वीकृति दी है।
महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर आयुक्त विश्वदीप ने शहर के चारों विधानसभा क्षेत्र हेतु पेयजल सम्बन्धी समस्त कार्यों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को नोडल अधिकारी, उपायुक्त डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी को सहायक नोडल अधिकारी, रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर आयुक्त उमाशंकर अग्रवाल को नोडल अधिकारी, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर आयुक्त पंकज के. शर्मा को नोडल अधिकारी और उपायुक्त रमाकांत साहू को सहायक नोडल अधिकारी,रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त ए. के. हालदार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नोडल और सहायक नोडल अधिकारीगण क्षेत्रीय विधानसभा और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखकर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजना का क्रियान्वयन कराएंगे। साथ ही सम्बंधित जोन कमिश्नरगण इस कार्य में सहयोग देंगे।