रायपुर/मंदिरहासौद । वार्ड 18 के नवनिर्वाचित पार्षद ओम प्रकाश यादव ने पद की शपथ ली । सत्य, निष्ठा, ईमानदारी से काम करूंगा। वार्ड का करूंगा विकास।
मंदिरहसौद वार्ड क्रमांक 18 के नवनिर्वाचित पार्षद ओम प्रकाश यादव ने नगर पालिका मंदिरहसौद के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज उनका जो विश्वास है उसी से जीत हासिल हुई है । साथ ही कहा कि जनता को ये समझ आ गया है कि भाजपा के सवा साल में एक भी कार्य नहीं हुआ है। वहीं जब कांग्रेस की सरकार थी तब पूर्व विधायक शिव कुमार डहरिया के समय जो विकास कार्य हुए है वो स्वर्णिम कार्यकाल था।
ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मैं अपने वार्ड और नगर के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगा।अपने वार्ड और नगर को आदर्श और स्मार्ट बनाऊंगा।
आपको बता दें कि ओम प्रकाश यादव मंदिरहसौद नगर पंचायत बनने के बाद अध्यक्ष भी रह चुके है साथ ही जब मंदिरहसौद ग्रामीण क्षेत्र में आता था तब ओम प्रकाश यादव सरपंच भी रह चुके है।