Tuesday, March 11, 2025
HomeBig Breakingरेलवे स्टेशन पर शिकायत निवारण एवं चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन,कर्मचारी और...

रेलवे स्टेशन पर शिकायत निवारण एवं चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन,कर्मचारी और परिजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,रायपुर मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों के हितों,उन्हें स्वस्थ कार्यालयीन वातावरण प्रदान करने, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।

इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक दयानंद के मार्गदर्शन में मंडल के रायपुर स्टेशन में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक शिवाशीष कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में 07 कर्मचारियों द्वारा लिखित शिकायतें दर्ज कराई गई तथा मौखिक रूप से की गई शिकायतों का गहन विचार- विमर्श करके त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही बाकी शिकायतों का निराकरण रेलवे बोर्ड के गाइड लाइन के तहत अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रायपुर स्टेशन के 65 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। डिविजन रेलवे हास्पिटल, रायपुर के डाक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज करने के अलावा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां भी दी गई।

इस शिविर में डॉ. बिजोया बिस्वास तथा कार्मिक,लेखा एवं चिकित्सा विभाग के निरीक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों की अहम् भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments