रायपुर/धरसीवां । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव खत्म हुए है । अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल से मतदान होगा जो बैलेंस पेपर से तीन चरणों में संपन्न किया जाएगा। मतदान 17 20 और 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा जबकि मतगणना 1821 और 24 फरवरी को होगी।
पंचायत चुनाव में धरसीवां ब्लॉक के निलजा गांव से सुरेश (नंदू) साहू जनपद सदस्य पद के लिए खड़े हुए हैं जिनका चुनाव चिन्ह फसल काटता हुआ किसान है। सुरेश नंदू साहू ने कहा कि साथ लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे। साय सरकार की योजनाओं को गांव तक लेकर जाएंगे और योजनाओं को पूरा करेंगे।
आइए सुनते हैं क्या कहा सुरेश नंदू साहू ने…..