रायपुर/धरसीवां । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल से मतदान होगा । जो बैलेट पेपर से तीन चरणों में संपन्न किया जाएगा। मतदान 17,20 और 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। वही धरसीवां ब्लॉक के सारा गांव में चुनाव 20 फरवरी को है। जिसे लेकर माहौल पूरा गरमाया हुआ है।
सरपंच पद पर खड़े पंचराम साहू जिनका चुनाव चिन्ह अनाज बरसाता हुआ किसान। पंचराम साहू ने बताया कि गांव में पानी की बहुत समस्या है जिसे सबसे पहले दूर करूंगा।
आइए सुनते हैं क्या कहा पंचराम साहू ने ……