Monday, February 24, 2025
HomeBig Breakingकेंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे रायपुर ,विभिन्न कार्यक्रम...

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे रायपुर ,विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले खाद्य व सार्वजनिक वितरण और नवीन व नवीनीकरण ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रहलाद जोशी एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर मंत्री दयाल दास बघेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश पांडे सह प्रभारी मितुल कोठारी विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी आकाश विंग ने आत्मीय स्वागत किया।

रायपुर पहुंचने के बाद प्रहलाद जोशी पहले पत्रकार वार्ता लेंगे। उसके पश्चात आहूत बुद्धिजीवी सम्मेलन को मुख्य वक्ता की आसंदी से संबोधित करेंगे। इसमें प्रहलाद जोशी केंद्र सरकार के बजट 2025-26 के प्रावधानों पर प्रकाश डालेंगे।

भाजपा प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में बजट कार्यक्रमों का संचालन कर रही समिति के नंदन जैन, नरेशचंद्र गुप्ता और अमित चिमनानी ने बताया कि इस सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव करेंगे और मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments