Monday, February 24, 2025
HomeBig Breakingपेट्रोल पंप पर गाड़ियों का पॉल्यूशन होगा चेक,खुलेंगे पीयूसी सेंटर

पेट्रोल पंप पर गाड़ियों का पॉल्यूशन होगा चेक,खुलेंगे पीयूसी सेंटर

रायपुर । छत्तीसगढ़ के शहरों के पेट्रोल पंप पर अब नई सुविधा शुरू होगी। पेट्रोल पंप पर ही आम आदमी को गाड़ी के पॉल्यूशन जांच की सहुलियत मिलेगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच के सेंटर (पीयूसी) बनाए जाएंगे।

परिवहन विभाग और पेट्रोलियम कंपनी के बीच इसे लेकर टाइअप हुआ है। परिवहन सचिव-परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने शुक्रवार को बैठक की। अफसरों ने कहा- पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र बनने से गाड़ी मालिकों को पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने में आसानी होगी और उन्हें किसी और सेंटर में भटकना नहीं पड़ेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 4 फरवरी को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा में वाहनों के धुएं से होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत 7 फरवरी को परिवहन सचिव, परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और रिलायंस इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केंद्र ( पीयूसी सेंटर ) स्थापित करने पर सहमति जताई। यह निर्णय राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( एनजीटी ) और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वायु प्रदूषण को नियंत्रित कर आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस बैठक में इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन के मुख्य प्रबंधक उपेन्द्र गिरी, भारत पेट्रोलियम के चीफ मैनेजर बी. देवकुमार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधक श्रेयस गुप्ता, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुख्य प्रबंधक गौतम कुमार सहित परिवहन विभागऔर पेट्रोलियम कंपनियों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments