Tuesday, February 4, 2025
HomeBig Breakingस्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024:देश के टॉप 10 स्‍वच्‍छ शहरों की लिस्‍ट में...

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024:देश के टॉप 10 स्‍वच्‍छ शहरों की लिस्‍ट में 8वें स्थान पर रायपुर

रायपुर । भारत सरकार के वन,पर्यावरण और जल वायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण -2024 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं ।

इस सर्वेक्षण में रायपुर ने टॉप -10 शहरों में अपनी जगह बनाते हुए 10 लाख से अधिक आबादी वाले 41 शहरों की स्पर्धा में आठवां स्थान अर्जित किया है |

केंद्र सरकार द्वारा धूल मुक्त वातावरण , कचरे को जलाने की प्रवृति पर अंकुश , निर्माण व विध्वंस अवशेष के निपटान ,वायु गुणवत्ता स्तर और जागरूकता गतिविधियों के प्रभावी संचालन जैसे कई मापदंडों के आधार पर यह सर्वेक्षण किया गया ।

नगर निगम रायपुर के कमिश्नर शt अबिनाश मिश्रा के अनुसार स्वच्छ वायु गुणवत्ता सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं न्यूज के निर्देश पर अंतर विभागीय समन्वय के आधार पर बीरगांव और रायपुर नगर निगम , पर्यावरण सरक्षण मंडल , सी एस आई डी सी , परिवहन , यातायात और पुलिस विभाग मिलकर काम कर रहे हैं |

धूल कम करने निरंतर जल छिड़काव , बीटी व सीसी सड़क निर्माण , एंड टू एंड पेविंग, सी एंड डी प्रोसेसिंग प्लांट से निर्माण व विध्वंस अवशेष को पुनः उपयोगी बनाने के साथ ही अधिकाधिक वृक्षारोपण सही कई नवाचारों पर इस बार फ़ोकस किया जा रहा है l

इसके अलावा यांत्रिक विधि से रात्रिकालीन सड़क सफाई का दायरा 152 किमी तक बढ़ाया गया है l प्रदूषण फ़ैलाने वाले वाहनों की जाँच शुरू की गई है l जागरूकता कार्यकर्मों हेतु रणनीति आधारित आई ई सी गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं l उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों का लाभ इस सर्वेक्षण में रायपुर को मिला है l

इस रैंकिंग में टॉप-10 शहरों में सूरत , जबलपुर , आगरा, लखनऊ , कानपुर , वडोदरा ,इंदौर ,भोपाल ,विजयवाड़ा ,अहमदाबाद और दिल्ली के नाम शामिल हैंl वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक करने , प्रदूषण के दुष्प्रभावों से सभी को सचेत करने ,वायु गुणवत्ता का तुलनात्मक अध्ययन करने व सभी के लिए स्वच्छ वायु का लक्ष्य हासिल करने भारत सरकार यह सर्वेक्षण करता है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments