रायपुर । राजधानी में कांग्रेस पार्टी ने देर रात लिस्ट जारी करी । वही आज नामांकन की अंतिम तारीख भी है ।आज सुबह से ही भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे है । वही वार्ड नंबर 33 शहीद वीर नारायण वार्ड से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के रूप में प्रमोद मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया।
प्रमोद मिश्रा ने कहा कि यह उनका दूसरा चुनाव है।इससे पहले पार्षद का चुनाव लड़ कर जीत हासिल करी थी। प्रमोद मिश्रा ने बताया कि पिछली बार महर्षि बाल्मीकि वार्ड से चुनाव लड़ा था और उस क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया था।
आपको बता दे कि प्रमोद मिश्रा इस बार वीर नारायण वार्ड से चुनाव लड़ रहे है। इस पर प्रमोद मिश्रा ने कहा कि पार्षद बनकर वार्ड की समस्याओं को ठीक करेंगे । साथ ही जनता के हित में जनता के लिए कार्य करूंगा।