रायपुर । बेमेतरा के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर, बेमेतरा और बिलासपुर के 135 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।
आयोजित विभिन्न बेल्ट ग्रेडिंग में रायपुर/आरंग के 21 बच्चों ने अपनी सहभागिता दी। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग मुख्य परीक्षा को परीक्षक छत्तीसगढ़ कराटे डू संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष बी. ब्रम्हया नायडू द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स कराते क्लास के मुख्य प्रशिक्षक एवं रायपुर कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अब्दुल रहीम खान उपस्थित थे। उनके मार्गदर्शन में एकैडमी आफ स्पोर्ट्स कराते आरंग के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया।
रहीम खान द्वारा सात वर्षों से स्थानीय सृजन सोनकर विद्यालय आरंग में कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।रहीम खान ने बताया कि कराटे आत्मरक्षा, मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य और अंतराष्ट्रीय खेलों के रूप में स्थापित है । बेमेतरा में आयोजित विभिन्न बेल्ट ग्रेडिंग में आरंग के 21 बच्चों ने अपनी सहभागिता दी।
शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों में
- सीनियर ब्राउन – सौरभ दुबे,
- सीनियर ग्रीन – मोहित राम देवांगन,
- सीनियर ऑरेंज – चिराग चंदानी, परिधि राजपूत, श्लोक गोस्वामी,
- सीनियर येलो – आदया अग्रवाल , आर्याश्री , खनक रात्रे
- सीनियर येलो एवं जूनियर ऑरेंज – पुष्पराज साहू,
- जूनियर ऑरेंज – भाव्या अग्रवाल ,
- जूनियर येलो – अयांश शर्मा ,अदिति सिंह, योग्यता बंजारे, अपर्णा कश्यप लावण्या पाल, गरिमा पाल ,मेधा अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, एंजेल वर्मा, अलीशा खातून, रेहान अंसारी
- डोजो सिनियर- चंचल सिंह, कोपल योगी,अंकिता लोघी शामिल है।
एकेडमी ऑफ़ स्पोर्ट्स आरंग डोजो के सभी बेल्ट ग्रेडिंग में सफलता हासिल करने वाले सभी बच्चों को डोजो प्रशिक्षक सेंपाई सुनील भारती ने हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की |