रायपुर । वीआईपी रोड में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से रायपुर में बड़ा हादसा हुआ है। करीब 10 मजदूरों के घायल होने की खबर है, जबकि दो मजदूरों की मौत हो गई है। मृतक का नाम राम दास और रहमत ख़ान है।
वहीं, कुछ मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
आठवीं मंजिल में चल रहा था ढलाई का काम
बता दें, शनिवार को हादसे के वक्त आठवीं मंजिल पर ढलाई का काम चल रहा था।अविनाश एलिगेंस बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर एक बिल्डिंग को दूसरी बिल्डिंग से जोड़ने के लिए छत की ढलाई का काम चल रहा था। दोपहर के समय इसी छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके साथ ही सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड भी गिर गया।
ऊपर और नीचे काम कर रहे नौ मजदूर नीचे गिरकर मलबे में दब गए। घायलों में बिहार के भागलपुर जिले के दो मजदूर भी शामिल हैं। सभी मजदूरों के सिर और पैरों में चोट आई है। जहां अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल का हिस्सा गिर गया। जैसे ही इमारत का हिस्सा गिरा, मजदूरों के बीच चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी तुरंत मदद करने में जुट गए।
बिल्डिंग निर्माण के दौरान हुई दुर्घटना में मृतकों को 10 लाख रुपए और घायलों का इलाज कराया जा रहा है ।हमने निर्माण। काम क्लासिक कंस्ट्रक्शन को दिया है ।निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए है । – आनंद सिंघानिया,डायरेक्टर,अविनाश ग्रुप
रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि यह घटना वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुई। जहां एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इमारत की सातवीं और दसवीं मंजिल के बीच स्लैब डाला जा रहा था कि तभी निर्माण कार्य के लिए बनाया गया ढांचा टूट गया।अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे आठ मजदूरों को बाहर निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने पहले बताया था कि घटना में 10 लोग घायल हुए हैं।पुलिस के मुताबिक, निर्माण सामग्री को घटनास्थल से हटाया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई मजदूर अब भी फंसा हुआ है या नहीं।
इस दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर अविनाश बिल्डर और उसका संचालक आनंद सिंघानिया जिम्मेदार है। घटिया काम कराने के लिए उसे तत्काल गिरफ्तार करने के बाद ही जांच की जानी चाहिए। संरक्षकों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि जांच को प्रभावित नहीं कर सकें। मृतकों के उत्तराधिकारी को 50-50 लाख रुपये तथा घायलों को 20-20 लाख रुपये, निश्शुल्क इलाज और पूर्ण स्वस्थ होने तक वेतन का भुगतान किया जाए। -एसएन बैनर्जी, अध्यक्ष, सीटू, छत्तीसगढ़।
हादसा काफी दुखद है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण निर्माण कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही प्रतीत हो रहा है। जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। -मोतीलाल साहू, विधायक,रायपुर ग्रामीण।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि निर्माणाधीन इमारत के गिरने से दो लोगों की मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है और स्थिति की सतत निगरानी भी की जा रही है। ईश्वर से घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने व दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।