Tuesday, February 4, 2025
HomeBig Breakingकवासी लखमा पर ED की कार्रवाई पर सांसद बृजमोहन की प्रतिक्रिया, कहा...

कवासी लखमा पर ED की कार्रवाई पर सांसद बृजमोहन की प्रतिक्रिया, कहा – जैसा करेंगे वैसा भरेंगे

रायपुर । पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ED की कार्रवाई और कांग्रेस के आरोपों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है। बृजमोहन ने कहा, जैसा करेंगे वैसा भरेंगे। ये कहने भर से काम नहीं चलेगा कि जहां मुझे कहा गया वहां मैंने दस्तखत किए।

PA और DC रैंक के अधिकारी उनके साथ रहे। उन्हें सभी सुविधाएं मिली थी। सिर्फ भ्रष्टाचार करना जरूरी नहीं है। भ्रष्टाचार में शामिल होना भी अपराध है।

बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा के साथ-साथ उनके पुत्र के निवास में छापा मारा था। जिसमें ईडी ने नकद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। इसके साथ ही संपत्ति की जानकारी देने आज तक का समय दिया था। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के साथ उनके बेटे कवासी हरीश और तत्कालीन ओएसडी जयंत देवांगन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है। 7 घंटे से पूछताछ जारी है। कवासी लखमा की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments