जाने-माने कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में कवि ने बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को लेकर विवादित कमेंट किया था जिसे लेकर वे सुर्खियों में आ गए थे।
वहीं अब कुमार विश्वास ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सैफ अली खान और करीना कपूर पर निशाना साधा। उन्होंने कपल पर उनके बड़े का नाम तैमूर रखने को लेकर इनडायरेक्ट तरीके से कटाक्ष किया है। उन्होंने ऐतिहासिक शख्सियतों और उनके काम का हवाला देते हुए उनकी पसंद पर सवाल उठाया।उन्होंने कहा कि मशहूर हस्तियों को अपने बच्चों के नाम को लेकर सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे एक ऐतिहासिक आक्रमणकारी के नाम पर नाम रखने के बजाय कई दूसरे ऑप्शन में से चुन सकते थे।
कुमार विश्वास ने कहा- ‘अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हम बनाएंगे और हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं, इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम। रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते। तुम्हें एक ही नाम मिला।‘
उन्होंने आगे कहा-‘जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए और अब अगर इसे हीरो बनाओगे, तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे ये याद रखना। ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है।’
इससे पहले कुमार विश्वास ने जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा की इंटरकास्ट मैरिज के बारे में कुमार विश्वास के कमेंट ने विवाद पैदा कर दिया था। विश्वास ने इससे पहले शादी को लेकर कमेंट किया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस तरह के कमेंट पर असहमति जताते हुए अपनी बेटी का बचाव किया। इस पर एक्टर मुकेश खन्ना ने भी रिएक्ट करते हुए सोनाक्षी को गलत बताया था।